मासूम का मु्फ्त इलाज करने वाले अस्पताल को मिले 2.5 करोड़

दीपिका शर्मा/मुंबई। पिछले साल हुई रेल दुर्घटना में अपना बायां पैर गंवा देने वाली 3 साल की समृद्धि नागते बीएमसी के सायन अस्पताल के लिए 'लकी चार्म' साबित हुई हैं । दिवा-सावंतवाडी रेल दुर्घटना में घायल हुई इस बच्ची को अस्पताल द्वारा मुफ्त इलाज दिए जाने की खबरें पढ़कर कोरिया की एक कंपनी ने अस्पताल को 'कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर)' के तहत 2.5 करोड़ रुपए के मेडिकल उपकरण देने की पेशकश की है।

आने वाले एक हफ्ते में अस्पताल को इस सीएसआर कार्यक्रम के तहत कई आधुनिक तकनीक वाली रेडियोलॉजी मशीनें, अल्ट्रासाउंड मशीनें, ड्यूल डिटेक्टर आदि मशीनें मिल जाएंगी।

गौरतलब है कि कि पिछले साल 4 मई को दिवा-सावंतवाडी के बीच हुई रेल दुर्घटना में समृद्धि का पूरा परिवार घायल हो गया था। इस घटना में समृद्धि की मां की मौत हो गई थी। समृद्धि के इलाज से लेकर उसे प्रोस्थेटिक पैर देने तक का पूरा इलाज सायन अस्पताल में हो रहा है। बता दें मंगलवार को एनबीटी ने प्रकाशित किया था कि किस तरह बीएमसी का सायन अस्पताल समृद्धि के इलाज के खर्च के साथ उसकी शिक्षा के लिए भी तैयारी कर रहा है।

समृद्धि की कहानी ने पिघलाया
अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, कोरिया की कंपनी 'सैमसंग मेडिकल सिस्टम' ने अखबारों के माध्यम से समृद्धि के विषय में जाना और उससे प्रेरित होकर बीएमसी के सायन स्थित लोकमान्य तिलक जनरल अस्पताल (एलटीजीएम) को सीएसआर ऐक्टिविटी के तहत 2.5 करोड़ रुपए के मेडिकल उपकरण देने का फैसला किया। बुधवार को कोरिया से आए इस कंपनी के प्रतिनिधियों ने अस्पताल का दौरा किया और जल्द से जल्द अस्पताल को नए उपकरण देने की बात कही। बता दें कि बुधवार को इस सारी कवायद के दौरान नन्हीं समृद्धि भी अस्पताल में मौजूद थी।

समृद्धि रही है 'लकी चार्म'
सायन अस्पताल के डीन डॉ. सुलेमान मर्चेंट का कहना है, समृद्धि हमारे लिए बहुत भाग्यशाली साबित हुई है। हम इस बच्ची के इलाज के साथ ही इसकी शिक्षा के लिए भी कोशिश कर रहे हैं। बीएमसी अस्पतालों में गरीब और जरूरतमंद लोग आते हैं और ऐसे में नए और आधुनिक उपकरण के माध्यम से मरीजों को हम अच्छी से अच्छी चकित्सकीय सुविधा दे सकेंगे। ऐसे में यदि सीएसआर ऐक्टिविटी के माध्यम से अस्पताल में नए उपकरण आते हैं तो यह बहुत अच्छी पहल होगी।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!