कांग्रेस की महिला विधायक अरेस्ट

गुवाहाटी। देश के कई हिस्सों से करीब 4552 कारें चुराने के आरोपी अनिल चौहान के साथ रिश्ते रखने के आरोप में पुलिस ने मंगलवार को कांग्रेस की महिला विधायक रूमी नाथ को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि 6 अप्रैल को गुवाहाटी में अनिल को पुलिस ने कार चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया था। इसके बाद इस मामले में रूमी नाथ का नाम उछला था।

अनिल से नजदीकी रिश्ते को लेकर असम विधानसभा के स्पीकर प्रणब गोगोई पहले ही रूमी नाथ से सफाई मांग चुके हैं। आरोप है कि रूमी ने कार चोर आरोपी अनिल को कई बार विधानसभा का पास दिलवाया और उससे चुराई कारें खरीदीं।

इस बीच, गिरफ्तारी से पहले बोरखोला से कांग्रेस विधायक रूमी नाथ ने कहा, ''इस मामले में अपनी ओर से सारी सफाई पेश कर चुकी हूं। पुलिस अपना काम करेगी, मुझे कानून पर भरोसा है।'' बता दें कि पिछले दिनों रूमी ने गुवाहाटी हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की थी जो खारिज हो गई थीं। इसी मामले में रूमी नाथ के दूसरे पति जैकी जाकिर को पुलिस ने पिछले हफ्ते ही गिरफ्तार किया था।

जालसाजी, साजिश रचने जैसी धाराओं के तहत गिरफ्तारी
असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर लाल बरुआ ने कहा, ''एमएलए हॉस्टल से मंगलवार की सुबह सात बजे विधायक को गिरफ्तार किया गया है। विधायक को दिसपुर पुलिस थाने में रखा गया, जहां उससे पूछताछ हो रही है। उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा और रिमांड पर लेने की कोशिश होगी।'' रूमी के खिलाफ पुलिस ने सेक्शन 120 बी, 420, 212 जैसी धाराएं लगाई हैं। रूमी के वकील प्रणब दास ने कहा, ''इस मामले में कई लोगों के पूछताछ हुई है। उनसे भी पूछताछ हो रही हैं। वह पुलिस के साथ सहयोग कर रही हैं। उन्हें स्वास्थ्य संबंधी शिकायते हैं, वह ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित हैं, इसलिए हम अदालत में उन्हें जमानत देने की अपील करेंगे। ''

चुराई कार खरीद कर पति को गिफ्ट करने का आरोप
सूत्रों के मुताबिक, कई सालों से अनिल के रूमी नाथ से अच्छे संबंध थे। अनिल से रूमी ने एक महंगी कार ली थी जिसे उन्होंने अपने पति को गिफ्ट किया था। बताया जा रहा है कि वह कार भी चोरी की थी। इधर, पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि आखिर क्यों 2013 से नाथ की सिफारिश पर अनिल को तीन मौकों पर विधानसभा के पास जारी किए गए थे। बता दें कि रूमी के कहने पर आरोपी अनिल को ड्राइवर के तौर पर पहली बार 2013 में पास जारी हुआ था। दूसरी बार उसके नाम जो पास जारी हुआ था, उसमें उसे कार का मालिक बताया गया था। अंतिम पास 29 जनवरी, 2015 में जारी हुआ था।

लगातार विवादों में रही हैं कांग्रेस विधायक रूमी नाथ
रूमी नाथ असम की बोरखोला सीट से कांग्रेस विधायक हैं। रूमी 2004 में बोरखोला सीट से BJP के टिकट पर चुनाव जीतीं थी। 2010 में उन पर राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस को फायदा पहुंचाने और क्रॉस वोटिंग करने के आरोप लगे। इसके बाद रूमी को बीजेपी से निकाल दिया गया था। 2011 में कांग्रेस ने उन्हें टिकट दिया और वे दोबारा इसी सीट से चुनाव जीत कर विधानसभा पहुंच गईं। अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर भी रूमी नाथ चर्चा में रह चुकी हैं। जुलाई 2012 में रूमी उस वक्‍त भी चर्चा में आईं, जब उन्‍होंने अपने पहले पति डॉ. राकेश कुमार सिंह को तलाक देकर समाज कल्याण विभाग में लोअर डिविजन असिस्टेंट के पद पर तैनात जाकिर नाम के शख्स से शादी कर ली थी। मुस्लिम समुदाय से ताल्‍लुक रखने वाले जाकिर से शादी के बाद रूमी को कुछ लोगों के गुस्‍से का शिकार होना पड़ा था। मई 2012 में रूमी और जाकिर सिलचर से गायब हो गए थे। उसके बाद 4 जून 2012 को दोनों गुवाहाटी स्थित रूमी के सरकारी आवास पर नजर आए थे। 12 जुलाई 2012 को स्‍थानीय लोगों ने विधायक रूमी नाथ और उनके पति जैकी के साथ मारपीट की थी।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!