नौकरियों में 9% की ग्रोथ, अभी और आएंगी नई नौकरियां

नई दिल्ली। देश में नियुक्ति गतिविधियों में मार्च में 9 प्रतिशत का इजाफा हुआ। एक रिपोर्ट में कहा  गया है कि रोजगार बाजार के परिदृश्य में तेजी का रुख बना हुआ है। मुख्य रूप से बैंकिंग व आईटी  क्षेत्र के बल पर मार्च में नौकरियां बढ़ी हैं।

नौकरी जॉब स्पीक सूचकांक पिछले महीने 1,609 पर रहा, जो मार्च 2014 की तुलना में 9  प्रतिशत वृद्धि है। नौकरी.कॉम के कार्यकारी उपाध्यक्ष व मुख्य बिक्री अधिकारी वी. सुरेश ने कहा कि अभी मूड सकारात्मक है। हमें उम्मीद है कि यह सूचकांक और बढ़ेगा। विभिन्न क्षेत्रों में सतर्कताभरी उम्मीद है।

उन्‍होंंने कहा,  मेरे विचार में 2015-16 का साल विभिन्न शहरों व उद्योगों में नौकरी चाहने वालों के लिए  खुशी लाएगा। साल-दर-साल आधार पर जिन क्षेत्रों में नौकरियों में सबसे अधिक इजाफा हुआ उनमें  बैंकिंग एवं वित्तीय सेवाएं (बीएफएसआई) तथा लेखा और वित्त शामिल हैं।

मार्च 2015 में लेखा और वित्त, आईटी-विज्ञापन-पीआर-एमआर तथा तेल एवं गैस क्षेत्रों में  नियुक्तियों में सालाना आधार पर क्रमश: 43 प्रतिशत, 27 प्रतिशत व 12 प्रतिशत का इजाफा हुआ।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !