भोपाल। जबलपुर से पदयात्रा कर राजधानी की ओर आ रहा बिजली अनुकंपा संघर्ष दल 260 किलोमीटर की पैदल यात्रा पूरी कर चुका है। अब वो सीएम हाउस से केवल 80 किलोमीटर की दूरी पर है।
मध्यप्रदेश बिजली अनुकंपा संघर्ष दल जबलपुर द्वारा जबलपुर शक्ति भवन से से भोपाल मुख्यमंत्री निवास तक 340 किलोमीटर की पैदल पदयात्रा का आज 16 वा दिन है और आज आश्रित 260 किलोमीटर पैदल पदयात्रा कर होशंगाबाद सिटी पहुंचे| बिजली विभाग में बिना शर्त सभी को अनुकंपा नियुक्ति की मांग, मुख्यमंत्री से मिलने भोपाल तक पैदल मार्च करके उनको व्यथा सुनायेंगे।