स्वाइन फ्लू की चपेट में एक गांव: 6 पॉजिटिव, 17 मरीज संदिग्ध

आनंद ताम्रकार/बालाघाट। जिला मुख्यालय बालाघाट से 60 किलोमीटर दूर रामपायली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सिवनघाट स्वाइन फ्लू की चपेट में आ गया है। यहां 17 ग्रामीणों की जांच की गई जिसमें से 6 मरीज पॉजिटिव पाए गए। जिसमें से 5 वयस्क और 1 बच्चा शामिल है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के के खोसला ने स्वाइन फ्लू की पुष्टि करते हुये कहा है कि जिला चिकित्सालय में भर्ती 11 लोगों को स्वस्थ्य लाभ होने से उन्हें छूटी दे दी जायेगी।

यह उल्लेखनीय है कि सिवनघाट ग्राम में एक युवती की कुछ ही घण्टों में अचानक मौत होने एवं उसकी मां को भी गंभीर अवस्था में देखकर तत्काल ही परिजनों द्वारा नागपुर इलाज के लिये भेजा गया था जहां मां की भी मौत हो गई समूचा गांव देहशत में था जानकारी मिलने पर जिला चिकित्सालय से एक जांच टीम भेजी गई जिन्होने कैम्प लगाकर अन्य पिडितों का उपचार किया। स्वाइन फ्लू की रिपोर्ट की पुष्टि होने से नागरिकों को विष्समय में डाल दिया।


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !