भोपाल। व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) द्वारा आयोजित आरक्षक भर्ती परीक्षा-2012 घोटाले मामले में कल बुधवार को 4 आरोपियों के खिलाफ पूरक चालान पेश किया गया। एसटीएफ ने सीजेएम पंकज सिंह माहेश्वरी की अदालत में करीब 500 पेज के चालान के साथ 63 गवाहों की सूची पेश की है।
चालान में दलाल डॉ. विकास पाल, डॉ. शैलेन्द्र पांडे, लल्ला पाठक और सुदामा प्रसाद शर्मा को आरोपी बनाया गया है। आरोप है कि इन्होंने 30 सितंबर 2012 को आयोजित आरक्षक भर्ती परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों से 2 से 3 लाख रुपए की राशि लेकर उनके स्थान पर किसी अन्य को परीक्षा में सम्मिलित कराया था। आरोपियों ने स्कोररों की मदद से मुरैना, भिंड व ग्वालियर जिले के अभ्यर्थियों को पास कराया था। इस मामले में पूर्व में आरक्षक पद पर चयनित कई अभ्यर्थियों के खिलाफ चालान पेश किया जा चुका है।
एसटीएफ ने 1 नवंबर, 2014 को 12 आरोपियों के खिलाफ मामले का मूल चालान पेश किया था। इसके बाद 2 फरवरी, 2015 को 4 लोगों के खिलाफ पूरक चालान पेश किया जा चुका है। अब तक इस मामले में 20 लोगों को गिरफ्तार कर चालान पेश किया गया है। मामले की जांच के दौरान एसटीएफ को अन्य फरार आरोपियों की तलाश है जिन्हें गिरफ्तारी के बाद अदालत में पेश किया जाएगा।