सन्यासी मोदी की मूर्ति को पहनाया जाएगा 4.31 करोड़ का सूट

0
नईदिल्ली। देश के लिए पत्नि का त्याग कर देने वाले नरेन्द्र दामोदर राव मोदी का 10 लाख वाला सूट अब 4.31 करोड़ का हो गया। मोदी ने तो इसे उतार दिया परंतु मोदी भक्त अब इस सूट के लिए एक नई मूर्ति बनवा रहे हैं। मोदी की इस मूर्ति को 4.31 करोड़ का सूट पहनाया जाएगा।

गुजरात के अहमदाबाद में फाइबर ग्लास से बने उनके नए पुतले को यह सूट पहना कर अहमदाबाद की डायमंड प्रोसेसिंग फैक्ट्री में रखा जाएगा। यह फैक्ट्री इस सूट को खरीदने वाले हीरा कारोबारी लालजी की है।

मूर्ति का 80 फीसदी काम पूरा हो चुका है। दस दिन में यह बनकर तैयार हो जाएगी। लालजी पटेल का कहना है कि सूट खरीदने के बाद हमने प्रधानमंत्री के एक पुतले को ही पहनाया था, लेकिन हम इससे संतुष्ट नहीं हैं। इस पुतले को बहुत कम समय में बनाया गया था। ऐसे में हमने नरेंद्रभाई मोदी का नया पुतला बनाने का ऑर्डर दिया है। इस पुतले को यह सूट पहनाया जाएगा। इसके अलावा एक नए ग्लास कैप्सूल का भी ऑर्डर दिया गया है, जो अभी रखे ग्लास डिस्प्ले का स्थान लेगा।

अहमदाबाद की एक फर्म को यह बुत बनाने का काम सौंपा गया है। यह वही फर्म है, जिसने लोकसभा चुनाव में जीत के बाद मोदी का एक पुतला बनाया था। इस वर्कशॉप के मालिक मयूर वकानी ने बताया कि यह बुत फाइबर ग्लास का बना होगा।

मोदी ने यह सूट जनवरी में नई दिल्‍ली में बराक ओबामा की यात्रा के दौरान पहना था। उनसे हाथ मिलाते वक्त नरेंद्र मोदी के जिस तरह के हावभाव थे, मूर्ति में उसी को दर्शाया जाएगा। इस बुत को बनाने वाले मूर्तिकार आनंद तिके ने बताया कि मूर्ति का वजन करीब 30 किलोग्राम होगा और इसकी ऊंचाई 5 फीट 9 इंच होगी।

11 लाख रुपए से शुरू हुई थी बोली
इस साल फरवरी में नरेंद्र मोदी के सूट की नीलामी शुरू हुई थी। 11 लाख रुपए से बोली शुरू हुई थी और अंत में यह 4.31 करोड़ रुपए में बिका था। लालजी पटेल ने इस सूट को खरीदने के बाद कहा था कि वे इस सूट को अपने ऑफिस में रखेंगे और इस बात को याद रखेंगे कि हमने पवित्र काम में भागीदारी की थी। सीएनएन ने इस सूट को दुनिया का दूसरा सबसे महंगा सूट करार दिया है।

10 लाख थी कीमत
इस सूट में 50 हाफ कैरेट हीरे लगे हुए हैं। इस सूट के कपड़े पर नरेंद्र मोदी का नाम पीले धागे से लिखा हुआ है। सूट की कीमत को लेकर काफी विवाद हो चुका है। एक मीडिया रिपोर्ट में इस सूट की कीमत 10 लाख रुपए बताई गई थी, जिसे लेकर मोदी की काफी आलोचना हुई थी। मोदी को यह सूट गुजरात के एक हीरा कारोबारी ने अपने बेटे की शादी के इनविटेशन कार्ड के साथ दिया था।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!