नई दिल्ली। यूपी में सपा नेता आजम खान के चुनावी क्षेत्र रामपुर में दलितों के धर्मांतरण का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। आरोप है कि नगरपालिका के एक मुसलमान ड्राफ्ट्समैन ने दलित बस्ती में जाकर अतिक्रमण विरोधी अभियान का ऐलान किया और कार्रवाई से बचने के लिए इस्लाम कबूल करने का दवाब बनाया। दलितों ने प्रशासन से मदद मांगी लेकिन कोई मदद नहीं मिली अंतत: 80 परिवारों ने कार्रवाई से बचने के लिए इस्लाम कबूल कर लिया। इसका विरोध करने जा रही साध्वी प्राची को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
साध्वी प्राची को हिरासत में लेने के बाद उनके समर्थकों ने मौके पर जमकर हंगामा किया। साध्वी प्राची के समर्थकों की पुलिस से काफी देर तक कहासुनी होती रही। खबर लिखे जाने तक साध्वी प्राची पुलिस हिरासत में ही थीं। बताते चलें कि आजम खान के चुनावी क्षेत्र रामपुर में करीब एक हफ्ते पहले नगर पालिका ने वाल्मीकि बस्ती में मकानों पर लाल निशान लगाये थे, जिसका वाल्मीकि समाज विरोध कर रहा है।
उन्होंने इसके लिए नगर पालिका के ड्राफ्ट्समैन सिब्ते नबी को जिम्मेदार ठहराया है जिसने कहा था कि इस्लाम धर्म अपनाने पर किसी का भी मकान नहीं गिराया जाएगा। वाल्मीकि समाज की कहीं कोई सुनवाई न होने पर 80 परिवार अतिक्रमण अभियान से अपना मकान बचाने के लिए सांकेतिक तौर पर मंगलवार को इस्लाम धर्म कबूल कर चुका है।
