इंदौर। कैट रोड स्थित Ryan international school पर बुधवार को जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) ने छापा मारा। विद्यार्थियों के बैग से किताब-कॉपियां निकलवाई गई। नोटबुक पर स्कूल का नाम प्रिंट था। स्कूल के खिलाफ धारा 144 के उल्लंघन के मामले में केस दर्ज कर लिया गया है।
शिक्षा विभाग को लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि रेयान इंटरनेशनल स्कूल में तय दुकान से किताब-कॉपी और यूनिफॉर्म खरीदने का दबाव बनाया जाता है। छापे के बाद डीईओ किशोर शिंदे ने बताया कि स्कूल में धारा 144 का उल्लंघन होता पाया गया। स्कूल प्रबंधन का कहना है कि नोटबुक पर नाम हमने प्रिंट नहीं करवाया है। नोटशीट बनाकर एडीएम को भेज दी है। प्रशासन स्तर पर कार्रवाई होगी।
पिछले साल भी हुई थी FIR
पिछले साल भी तत्कालीन डीईओ संजय गोयल ने स्कूल पर छापा मारा था। तब भी धारा 144 का उल्लंघन करने पर स्कूल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई थी। उसके बाद मामला ठंडे बस्ते में चला गया और स्कूल ने इस साल भी नियमों का उल्लंघन किया।