अतिथि विद्वानों के वेतन के लिए 13 करोड़ आवंटित

भोपाल। अंतत: अतिथि विद्वानों का आंदोलन सफल हो ही गया। परिणाम भी सामने आ गए। मप्र शासन के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा शासकीय महाविद्यालयों के अतिथि विद्वानों के मानदेय भुगतान के लिये 12 करोड़ 65 लाख 87 हजार 144 रुपये आवंटित किये गये हैं। यह राशि 383 शासकीय महाविद्यालय को आवंटित की गई है।

बता दें कि नियमितीकरण की मांग को लेकर राज्यभर के अतिथि विद्वानों ने राजधानी में आंदोलन शुरू किया था। इस आंदोलन के तहत वो कई दिनों तक प्रदर्शन करते रहे। इस बीच उन्हें गिरफ्तार कर जेल में भी ठूंस दिया गया। बाद में तय किया गया कि उन्हें एक सम्मानजनक वेतन दिया जाएगा।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !