महंगी मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स ने गुरुवार को भारतीय बाजार में दो नए टाइगर-800 मॉडल पेश किए। दिल्ली के शोरूम में इनकी कीमत 10.5-12.7 लाख रुपए के बीच है।
ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स इंडिया के प्रबंध निदेशक विमल संबली ने कहा, "पिछले कुछ वर्षों के दौरान स्पोर्ट्स बाइक में भारतीय ग्राहकों की रुचि तेजी से बढ़ी है, जिसे ध्यान में रखते हुए हमने टाइगर एक्सआरएक्स और टाइगर एक्ससीएक्स पेश किया है।"
संबली ने बताया कि इन बाइक्स में दूसरी पीढ़ी के 800 सीसी इंजन हैं, जो कम प्रदूषण फैलाते हैं। नई बाइक्स पिछले मॉडल्स के मुकाबले 17 प्रतिशत अधिक माइलेज देती हैं।
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक कीजिए
इसी कंपनी की दूसरी बाईक देखने के लिए क्लिक कीजिए