भोपाल। स्टूडेंट्स से मंहगी फीस वसूलने वाले कोचिंग सेंटर्स Rankers Point एवं CatalyseR सरकार को टैक्स अदा नहीं करते। दोनों पर करोड़ों की टैक्स चोरी का आरोप है। इसके चलते कस्टम एवं सेंट्रल एक्साइज की खुफिया विंग डीजीसीईआई इंदौर स्थित दोनों कोचिंग संस्थानों से बरामद दस्तावेजों की छानबीन के लिए संचालकों को पूछताछ के लिए तलब करेगी। विंग द्वारा कोचिंग संस्थान रैंकर्स पाइंट एवं कैटालाइजर के आधा दर्जन ठिकानों से दस्तावेज एवं कम्प्यूटर की हार्ड डिस्क जब्त किए गए हैं।
कैटालाइजर का एक दफ्तर भोपाल में भी है, विभागीय अफसरों ने भोपाल के संचालक सुमित गर्ग से पूछताछ भी की है। कैटालाइजर संस्थान के दस्तावेजों की जांच में विभाग ने यह पाया कि करीब पांच हजार छात्रों का पंजीयन है जिनसे 30 हजार से लेकर एक-सवा लाख रुपए तक फीस वसूली जा रही है। विभागीय अफसर दोनों संस्थानों के कुल टर्नओवर के आधार पर सर्विस टैक्स की चोरी निकाल रहे हैं। बताया जाता है इस मामले में छात्रों एवं उनके परिजनों से भी पूछताछ की योजना बनाई गई है।