नई दिल्ली। रेल मंत्रालय ने लोगों से उन ADS से सावधान रहने के लिए कहा है, जिनमें रेलवे सुरक्षा बल में 17 हजार जवानों की भर्ती का ऐलान किया गया है। रेल मंत्रालय का कहना है कि इस तरह के विज्ञापन कई वेबसाइट पर चल रहे हैं, लेकिन ये विज्ञापन रेलवे की ओर से जारी नहीं किए गए हैं।
रेल मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि रेलवे इस तरह की कोई भर्ती नहीं कर रहा। रेलवे की ओर से सिर्फ 1599 महिला कॉन्स्टेबल की भर्ती होनी है और इस बारे में रोजगार समाचार या फिर रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी दी जाएगी।