सतना। कलेक्टर संतोष मिश्र ने मैहर विकासखण्ड के सरलानगर में अशासकीय शारदा महाविद्यालय में आयोजित राज्य स्तरीय महाविद्यालयीन राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रो के 12 मार्च से 18 मार्च तक संचालित होने वाले शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने मैहर सरलानगर के कन्वेयर बेल्ट के नजदीक तालाब गहरीकरण के कार्य में एन0एस0एस0 शिविर के छात्रो के साथ श्रमदान किया और उनका उत्साहवर्द्धन किया।
उन्होने शिविर स्थल पर आयोजित प्रर्दशनी का भी अवलोकन किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के इस राज्य स्तरीय शिविर में प्रदेश के 51 जिलो के विभिन्न महाविद्यालयो के लगभग 650 छात्र भाग ले रहे है। शिविर के दौरान शिविरार्थी नेतृत्व की क्षमता के विकास सहित स्वच्छता सर्वे योग बौद्धिक कार्य तथा सांस्कृतिक गतिविधियो में शामिल हो रहे है।