पन्ना। पन्नावासियों ने आज पन्ना कलेक्ट्रेट में मेडिकल कालेज की मांग को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। इस मांग को लेकर एक समिति भी गठित की गई जो की समाजसेवी श्री देवेन्द्र खरे की अध्यक्षता में काम कर रही है।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होने कहा कि आस पङोस के जिलो में विकास का स्तर तेजी से बढ़ा है। टीकमगढ़ से लेकर छतरपुर और सतना सभी जगह सतत विकास और संस्थानों की स्थापना हो रही है। मगर पन्ना आज भी पिछङे जिलों की लिस्ट में गिना जाता है। पन्ना के ही लक्ष्मीपुर में कृषि विश्वविद्यालय की सौगात की सम्भावना थी वो भी उचित प्रयास और जिला स्तर पर मांग न करने के कारण पूरी नही हुई। श्री खरे ने बताया कि मेडीकल कालेज की मांग खजुराहो सांसद महोदय द्वारा संसद में उठाई गई थी जो कि खजुराहो क्षेत्र को अंकित करती है मगर पन्ना की मेडिकल कालेज मांग समिति पन्ना में संस्थान की मांग कर रही है, क्योंकि आसपास टीकमगढ़ छतरपुर दमोह सतना कट्नी के बीचो बीच पन्ना की भौगोलिक स्थिती मानचित्र मे संदर्भित है जो कि व्यवस्थाओं और जगह को देखते हुए मेडिकल कालेज के लिये अनुकूल है। साथ ही जिले के युवा प्रत्येक क्षेत्र चाहे पढ़ाई हो व्यापार हो या या फिर राजनीति में भी जमकर हिस्सा ले रहे है। इस स्थिती को देखते समाजिक कार्यकर्ताओं के साथ ही पन्ना की विभिन्न पार्टियों के नेताओ को भी इस मसले पर विचार कर एक जुट हो संघर्ष करना चाहिये यह तभी सम्भव हो सकेगा।
पन्ना से भोपाल समाचार के लिए ब्यूरो ऋषि नगायच की रिपोर्ट