इंदौर। मप्र लोक सेवा आयोग की पहली ऑनलाइन परीक्षा जून में हो सकती है। आयोग ने ऑनलाइन परीक्षा के लिए एक बार फिर टेंडर जारी किए हैं। 7 अप्रैल को टेंडर खोले जाएंगे। पूर्व में जारी टेंडर तकनीकी चूक की वजह से निरस्त कर दिए गए थे।
राज्य सेवा परीक्षा को छोड़ बाकी परीक्षाएं ऑनलाइन कराने की घोषणा आयोग पहले ही कर चुका है। ऑनलाइन परीक्षा को लेकर शिक्षाविदों, छात्रों की राय व इंफ्रास्ट्रक्चर के आकलन के लिए टीम भी बनाई थी। परीक्षा कराने के लिए छह कंपनियों ने दिलचस्पी दिखाई।
उम्मीद थी मार्च में कंपनी फाइनल होने के बाद अप्रैल से ही परीक्षा नए पैटर्न पर कराई जा सकेंगी। लेकिन प्रक्रिया फाइनल होने के पहले ही इसे निरस्त कर दिया गया। अब आयोग ने एक बार फिर टेंडर आमंत्रित किए हैं। आयोग के सचिव डॉ. मनोहर दुबे ने बताया एजेंसी फाइनल होते ही सभी परीक्षाएं ऑनलाइन कराई जाएगी।