भोपाल। अब माध्यमिक विद्यालयों में एलटी ग्रेड की नियुक्ति के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) बाध्यता अनिवार्य कर दी गई है। इस संबंध में केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को निर्देश भी जारी किया है।
हालांकि प्रदेश सरकार की ओर से इस दिशा में अब तक कोई पहल नहीं शुरू की गई है। संभावना है कि सूबे में भी इसे शीघ्र ही लागू किया जाएगा।
इस संबंध में वाराणसी के राजेश कुमार नामक एक व्यक्ति ने सूचना के अधिकार के तहत मानव संसाधन विकास मंत्रलय से जानकारी मांगी थी। मंत्रलय के निदेशक सुरभि जैन की ओर से दिए गए जवाब में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में एलटी ग्रेड के शिक्षकों के बीएड प्रशिक्षितों को टीईटी पास कराना अनिवार्य है। टीईटी उत्तीर्ण किए बिना किसी भी बीएड प्रशिक्षित अभ्यर्थियों की एलटी ग्रेड के शिक्षक पद पर नियुक्ति नहीं की जा सकती है।
इस संबंध में केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को दिशा-निर्देश पहले ही जारी किया है। ऐसे में बगैर टीईटी - उत्तीर्ण किए शिक्षकों की नियुक्ति मान्य नहीं होगी।
