टेरर टैक्स वसूलने वाले भाजपा विधायक के खिलाफ FIR की मांग

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता श्रीमती विभा पटेल ने भिंड के भाजपा विधायक नरेन्द्रसिंह कुशवाह द्वारा रेत खदान संचालक अभिनेंद्र सिंह को दी गई धमकी, खदान चलाने के नाम पर 5 लाख रूपये, मुनाफे में 25 प्रतिशत हिस्सा मांगने और इन शर्तों को न मानने पर धारा-302 के तहत अंदर कराने की धौंस दिये जाने की आॅडियो टेप सार्वजनिक हो जाने और विधायक द्वारा अपनी आवाज की पुष्टि कर दिये जाने के बावजूद भी उनके विरूद्व अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं किये जाने को आश्यर्चजनक घटना बताया है।

आज यहां जारी अपने बयान में श्रीमती पटेल ने कहा कि ग्वालियर-चंबल संभाग में राज्य सरकार दस्यू उन्मूलन की बात पर बार-बार वाहवाही बटोरती है, किंतु उन्हीं की पर्याय ऐसी घटनाओं को लेकर उसके दोषियों के विरूद्व पुलिस और सरकार की खामोशी एक खतरनाक संकेत और संदेश है। उन्होंने कहा कि सत्ता के दंभ में मदमस्त भाजपाई जनप्रतिनिधियों की अवांछनीय हरकतें सरकार के संरक्षण की वजह से लगातार बढ़ती जा रही हैं। कहीं विधायक, कहीं सांसद तो कहीं भाजपा नेता ऐसी हरकतों को मशगूल होकर अंजाम दिये जा रहे हैं, किंतु सरकार और प्रशासन घृतराष्ट्र की तरह आंखें मूंदे हुए है।

श्रीमती पटेल ने कहा कि प्रदेश के मुखिया शिवराजसिंह चैहान और गृह मंत्री बाबूलाल गौर बार-बार दुहाई देते हैं कि प्रदेश में कानून अपना काम करेगा, किंतु ऐसी घटनाओं के बाद भी दोषियों के विरूद्व कार्यवाही नहीं होना, उनके खोखले दावों की पोल खोलता नजर आ रहा है? उन्होंने राज्य सरकार और भिंड पुलिस प्रशासन से आग्रह किया है कि ऐसी घटनाओं पर वह न केवल पारदर्शी कार्यवाही करें, बल्कि प्रभावी दोषी व्यक्ति को जेल के सीखचों में पहुंचाये।   
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!