CMHO ने भरी सभा में महिला कर्मचारियों की दी गालियां, विरोध प्रदर्शन

0
जबलपुर। अंतर्राष्ट्रीय महिला सशक्तिकरण दिवस के अवसर पर हुए एक विरोध प्रदर्शन में आंगनवाड़ी महिला कार्यकर्ताओं ने खुलासा किया कि CMHO ने एक सभा में महिला कर्मचारियों को गंदी गंदी गालियां दीं एवं महिला जाति पर तंज कसे।

प्रदर्शनकारी महिला कर्मचारियों का आरोप है कि सीएमएचओ डॉ. धाकर द्वारा एक मीटिंग के दौरान मर्यादा की सारी सीमाओं को लांघकर महिलाओं का अपमान किया गया। 28 फरवरी को करेली में आगंनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं आशा-कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक में सीएचएमओ द्वारा किये गये महिलाओं के अपमान का मामला महिला सशक्तिकरण दिवस के दिन कलेक्टर के सामने महिला कार्यकर्ताओं ने उठाते हुए डॉ.प्रदीप धाकड़ के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है।

नौकरी जाने के डर से नही करतीं शिकायत
महिला सशक्तिकरण दिवस पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ नरसिंहपुर ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए उल्लेखित किया है कि सीएचएमओ द्वारा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का खुलेआम अपमान किया जाता रहा है परंतु नौकरी जाने के डर से महिला कार्यकर्ता शिकायत नहीं करती परंतु विगत सप्ताह करेली में हुयी बैठक में डॉ.प्रदीप धाकड़ ने अपनी सभी सीमाएं पार कर महिलाओं को बेशर्म और गांलियां खाने की आदत वाला तथा चुल्लुभर पानी में डूब मरने वाले जैसे जुमले बोलते हुए गालियां देकर समस्त महिलाओं का अपमान किया है। सौंपे गये ज्ञापन में यह भी उल्लेख है कि बैठक के दौरान सीएचएमओ द्वारा उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आशा कार्यकर्ताओं को गालियां देकर कहा कि उन्हें चीरफाड़ देंगे।

कार्यवाही नही हुई तो सड़कों पर उतरेंगी महिलाएं
डॉ.प्रदीप धाकड़ द्वारा किये गये अपमानजनक बर्ताब और निहायत ही शर्मनाक व्यवहार से आहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका संघ ने दो टूक शब्दों में जिला प्रशासन को ज्ञापन देते हुए चेतावनी दी है कि एक सप्ताह में इस मामले को लेकर सीएचएमओं के खिलाफ कार्यवाही नहीं की जाती तो समस्त महिला कर्मचारी सड़कों पर उतरकर न्याय की मांग करेंगी। संघ की महिला कार्यकर्त्ताओं में डॉ.प्रदीप धाकड़ के खिलाफ महिलाओं के अपमान के मामले में एफआईआर दर्ज करने और उनकी गिरफ्तारी की मांग की है। आईएएस एवं सीईओ जिला पंचायत कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने महिलाओं को कार्यवाही का आश्वासन दिया है। 

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!