पंचायत चुनाव: पढ़िए भिंड कलेक्टर का घपला

भोपाल। पंचायत चुनावों में भिंड कलेक्टर का एक अजीब घपला सामने आया है। चुनाव परिणामों के बाद विजयी प्रत्याशियों को दिए जाने वाले प्रमाण पत्र यहां नहीं बांटे गए। क्यों नहीं बांटे गए इसका कोई स्पष्ट जवाब कलेक्टर ने ​नहीं दिया जबकि सवाल राज्य निर्वाचन आयोग ने किया था।

आयोग ने इस मामले में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र भी लिखा। जानकारी के अनुसार भिंड जिले में तृतीय चरण में हुए मतदान के बाद जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत के निर्वाचित उम्मीदवारों को 4 मार्च तक जीत के प्रमाण पत्र मिल जाना चाहिए था, लेकिन इस दिन तक उन्हें जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जीत के प्रमाण-पत्र नहीं दिए जा सके। इस मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से तर्क दिया गया कि निर्वाचित उम्मीदवार जीत का प्रमाण- पत्र लेने के लिए उपस्थित नहीं हो सके। इसके कारण उन्हें इस दिन प्रमाण-पत्र नहीं दिया जा सका। राज्य निर्वाचन आयोग ने मामले में संज्ञान लिया और कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भिंड को निर्देश दिए कि यह स्थिति उचित नहीं है। जिला प्रशासन द्वारा तय समय-सीमा में यह कार्रवाई पूरी कराई जानी चाहिए थी। उल्लेखनीय है कि 9 मार्च को जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत के अध्यक्षों के निर्वाचन संपन्न हुए हैं। नियमानुसार प्रमाण-पत्र जीत के बाद और इस निर्वाचन के 5 दिन पहले मिल जाना चाहिए।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!