भोपाल| मप्र संविदा कर्मचारी-अधिकारी महासंघ और पीएचई संविदा हैंडपंप टेक्नीशियन संघ ने वेतन बढ़ाने की मांग को 16 मार्च को प्रदेशव्यापी हड़ताल की घोषणा की है। महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष रमेश राठौर ने बताया कि संविदा पर नियुक्त इन टेक्नीशियनों से नियमित कर्मियों जैसा काम लिया जा रहा है। जीएडी ने 22 जून 2013 को संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण के लिए नीति बनाई थी, लेकिन सरकार इसे लागू नहीं कर रही है। इसी कारण प्रदेशव्यापी हड़ताल का निर्णय लिया है।
कल मोहलत का आखिरी दिन, 13 से हड़ताल
मप्र दुग्धालय कर्मचारी कांग्रेस ने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर 13 मार्च से प्रदेशव्यापी हड़ताल की चेतावनी दी है। संगठन के महामंत्री आदर्श शर्मा ने बताया कि निकाले गए कर्मचारियों की बहाली, महंगाई भत्ते के 63 महीने का एरियर देने और ठेका श्रमिकों को नियमित करने की मांगाें को पूरा करने के लिए प्रबंधन को 12 मार्च तक का वक्त दिया गया है। यदि मांगें पूरी नहीं की गई तो 13 मार्च से प्रदेश के पांचों दुग्ध संघों में हड़ताल की जाएगी।