भारत दुष्कर्मियों का देश: जर्मन यूनिवर्सिटी

0
नई दिल्ली। भारत के फर्जी देशभक्तों के लिए गुर्राने और बुद्धिजीवियों के लिए शर्म करने का एक और मौका आया है। जर्मनी की एक यूनिवर्सिटी ने भारतीय छात्र को इसलिए इंटर्नशिप नहीं दी क्योंकि वो मानते हैं कि भारत दुष्कर्मियों का देश है। आप चाहें तो तीखा विरोध दर्ज करा सकते हैं परंतु जरा सोचिए, ये कैसी इमेज बनती जा रही है दुनिया भर में भारत की।

यह मामला जर्मनी के सैक्सनी राज्य के leipzig university का है। भारतीय छात्र ने विवि के बायोकेमेस्ट्री विभाग में इंटर्नशिप के लिए आवेदन किया था। प्रोफेसर अन्ने बेक सिकिंजर ने ईमेल कर छात्र को बताया कि वह भारत के छात्रों को इसकी अनुमति नहीं दे सकती हैं। उन्होंने आशंका जताई कि भारतीय छात्र जर्मनी में भी इस तरह की घटनाओं (दुष्कर्म) को अंजाम दे सकते हैं। छात्र को किए ईमेल में सिकिंजर ने लिखा, 'दुर्भाग्य से मैं किसी भी भारतीय छात्र को इंटर्नशिप पर नहीं रख सकती। हमने भारत में दुष्कर्म से जुड़ी कई घटनाओं के बारे में सुना है, जिसका मैं समर्थन नहीं करती। मेरे ग्रुप में कई छात्राएं भी हैं, ऐसे में मैं समझती हूं कि यह ऐसा रवैया है जिसे स्वीकार नहीं किया जा सकता।'

छात्र ने जब उन्हें समझाने की कोशिश की तो प्रोफेसर ने उसका जवाब देते हुए कहा, मैं इस बात से पूरी तरह से सहमत हूं कि यह कदम हर किसी को एक ही नजर से देखने जैसा है जिसे हर व्यक्ति पर लागू नहीं किया जा सकता। हालांकि, यह भी अविश्वसनीय है कि भारतीय समाज कई वर्षो से इस समस्या का समाधान नहीं कर सका है। छात्र के जवाब को सार्वजनिक नहीं किया गया। प्रो. सिकिंजर से जब मसले पर पूछा गया तो उन्होंने इसकी पुष्टि की। घटना के सार्वजनिक होने पर जर्मनी के राजदूत माइकल स्टीनर ने प्रोफेसर को पत्र लिखकर कहा कि भारत दुष्कर्मियों का देश नहीं है, यहां का समाज इस समस्या को लेकर सजग है। इसपर सिकिंजर ने टिप्पणी के लिए माफी मांग ली।

हालांकि इस प्रकरण पर विवाद होने के बाद प्रोफेसर अन्ने बेक सिकिंजर ने भारतीय छात्र को इंटर्नशिप नहीं देने पर माफी भी मांगी है। उन्होंने यह माफी भारत में जर्मनी के राजदूत के ऐतराज जताने के बाद मांगी है। सिकिंजर ने कहा कि ऐसा फैसला लेकर उन्होंने गलती की है और इससे जो भी आहत हुआ है उन सब से वह क्षमा मांगती हैं।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!