मध्य भारत ग्रामीण बैंक में लोन घोटाला उजागर

0
रतीराम श्रीवास/टीकमगढ। मध्य भारत ग्रामीण बैंक में लोन घोटाले का खुलासा हुआ है। फिलहाल केवल 67000 रुपए के फर्जी लोन के मामले में एक एफआईआर हुई है पंरतु सूत्रों का कहना है कि यदि सही जांच हो गई तो यह करोड़ों का घोटाला है। इस बैंक के मैनेजर एवं कैशियर सहित पटवारियों ने मिलकर किसानों के नाम करोड़ों का लोन जारी किया और चपत कर गए।

मामले के संबंध मे खरगापुर थाना प्रभारी ने बताया कि रंमोला अहिरवार निवासी सिजौरा ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देते हुये आरोप लगाया था की मै भूमि स्वामी स्वामित्त भूमि खसरा नं.2314 रकवा 1.842 हैक्टर भूमि स्थित सिजौरा मौजा मे उक्त भूमि पर नथ्थू पुत्र हज्जू लोधी ने मध्य भारत ग्रामीण बैंक शाखा प्रबंधक सरकनपुरा से सांठ गांठ कर 67000 रूपये के लोन राशि आहरण की है। लोन के संबंध मे मुझे उस समय मालूम हुआ हे जब बैंक प्रबंधक ने बसूली का नोटिस दिया। मामले को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक ने जांच के लिये लिखा। थाना प्रभारी ने जाॅच मे पाया की वर्ष 2011—2012 मे हलका पटवारी संतोश जोशी ने आवेदक रंमोला अहिरवार की भूमि खसरा नं.2314 रकवा नं. 1.842 हैक्टर भूमि की फर्जी ऋण पुस्तिका नथ्थू पुत्र हज्जू लोधी निवासी सरकनपुरा के नाम बना कर मध्य भारत गामीण बैंक सरकनपुरा के बैंक प्रबंधक व कैशियर महेश पाण्डे से मिलकर नथ्थू पुत्र हज्जू लोधी के नाम लोन के नाम पर 67000 सडसट हजार रूपये की राशि आहरण करवासी। जिसमे गांव के अखलेश दुबे  व शिवशंकर ने गारंटी देकर पहचान बताकर सहयोग दिया। जांच मे सभी दोषी पाये गये। जांच प्रतिवेदन पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रस्तुत किया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देषानुसार सभी आरोपियो मे बैंक प्रबंधक सहित बैंक केशियर महेश पाण्डे, पटवारी संतोश जोशी, नथ्थू लोधी व अखलेश दुबे, शिवशंकर के खिलाफ धारा 467 468 471 420 201 आइपीसी के तहत मामला दर्ज कर पटवारी संतोश जोशी को पकडकर जेल भेज दिया शेष की तलाश जारी है।

विवाहिता ने फाॅसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली
थाना निबाडी अन्तर्गत ग्राम चुरारा मे अज्ञात कारणो के चलते अपने ही घर मे फासी लगाकर एक बिबाहिता ने जीवन लीला समाप्त कर ली
घटना के संबंध मे थाना प्रभारी ने बताया हे की ग्राम चुरारा मे श्रीमती मीना देवी पत्नि ईष्वरदयाल अहिरवार उम्र 25 बर्श ने आज अपरांह 4 बजे के लगभग अज्ञात कारणो के चलते अपने ही घर मे फासी के फन्दे पर झूलकर जीवन लीला समाप्त कर ली सूचना पर मार्ग कायम कर मौका स्थल पर पहुचकर षव को अपने कब्जे मे लेकर जाॅच पडताल प्रारंभ कर दी | 

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!