ग्वालियर। हाईकोर्ट की एकल पीठ ने आदेश का पालन न करने पर सामान्य प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव को तलब किया है। अगली सुनवाई पर उन्हें कोर्ट में उपस्थित रहना होगा। तत्कालीन एसडीएम बीरेन्द्र सिंह की शासन ने एक वेतन वृद्धि रोकी थी, इस वेतन वृद्धि को लेकर श्री सिंह ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की। हाईकोर्ट ने शासन के उस आदेश को निरस्त कर दिया था। इसके बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने उनकी रूकी हुई वेतन वृद्धि के आदेश को खत्म नहीं किया। इसको लेकर हाईकोर्ट में अवमानना याचिका दायर की। याचिका सुनवाई करते हुये, अगली सुनवाई पर पीएस सामान्य प्रशासन को कोर्ट में उपस्थित होने के निर्देश दिये हैं।
नगर निगम अफसर अतिबल के बेटे का साॅलवर पकड़ा, 1 लाख में दी थी PMT
ग्वालियर। नगर निगम अतिबल सिंह के बेटे अरूण यादव की जगह पीएमटी देने वाले साॅल्वर राजेष कुमार सिंह को एसआईटी ने इलाहाबाद से गिरफ्तार कर लिया। राजेष एमबीबीएस करने के बाद इलाहाबाद मेडीकल काॅलेज से इंटर्नषिप कर रहा था। अरूण यादव के लिए डाॅ0 दीपक यादव को 18 लाख रूपये देकर ठेका दिया गया था, जिसमें से राजेष को साॅल्वर बनने के सिर्फ 1 लाख रूपये मिले। राजेष ने दो बार साॅल्वर बनकर परीक्षा दी, और जिनकी जगह परीक्षा दी वे सिलेक्ट हुये थे। एसएसपी बीरेन्द्र जैन को राजेष ने बताया कि वर्ष 2008 में आनन्द कुमार सिंह की जगह परीक्षा दी थी। आनन्द एमबीबीएस कर चुका है। इसके बाद अरूण यादव की जगह पीएमटी दी। पुलिस अब आनन्द कुमार सिंह को भी तलाष रही है।
