भिंड। भिंड पुलिस अधीक्षक विनीत खन्ना ने शराब के नशे में दो व्यावसाइयों से लूटपाट करने वाले तीन आरक्षियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृतलाल मीणा ने आज बताया कि भिंड के बजाज आटो एजेंसी संचालक अखिलेश चौधरी एवं अखिलेश दुबे ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत दर्ज कराई थी कि वे कल रात मोटर साइकिल से रौन से लहार जा रहे थे तभी मिहौना के समीप नशे में धुत आरक्षियों अवनेन्द्र, भरत व कमल बघेल ने उन्हें रोक लिया और वाहन के कागजात मांगने लगे।