भोपाल। भोपाल रेलवे स्टेशन पर निजामुद्दीन-यशवंतपुर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि इसे झांसी से पहले भी देखा गया था, लेकिन रेलवे के स्टाफ या किसी यात्री को इसकी भनक तक नहीं लगी।
रविवार शाम साढ़े पांच बजे ट्रेन की एस-2 बोगी में शौचालय के पास 25-26 वर्षीय युवक की लाश मिलने की सूचना पर जीआरपी भोपाल की टीम यहां पहुंची थी। युवक कौन है और उसकी मौत किन परिस्थितियों में हुई फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है।
हालांकि, हुलिया देखकर पुलिस अंदाज लगा रही है कि वह ट्रेन में सफाई करने वाला होगा। बोगी में सवार कुछ यात्रियों ने पुलिस को बताया है कि उसे झांसी से पहले से शौचालय के पास पड़ा देखा जा रहा था। इस दौरान पुलिस और रेलवे का स्टाफ भी कई बार वहां से गुजरा, लेकिन किसी ने उसके लिए कोई कार्रवाई नहीं की।