भोपाल। मध्य प्रदेश ग्यारह सूत्री मांगों को लेकर छिंदवाड़ा से पदयात्रा लेकर भोपाल पहुंचे अंशकालीन, दैनिक वेतन भोगी, कार्याभारित निधि से वेतन पाने वाले सैकड़ों कर्मचारियों ने रविवार को राजधानी के टीटी नगर में प्रदर्शन किया।
अपनी मांगों को लेकर कई कर्मचारियों ने मुंडन भी करवाया। पिछले कई सालों से नियमितीकरण, समायोजन और वेतनवृद्धि की मांग कर रहे इन कर्मचारियों ने छिंदवाड़ा से पदयात्रा शुरू की जो रास्ते के कई जिलों से होती हुई भोपाल में समाप्त हुई।
इस पदयात्रा में रास्ते के जिलों से भी कई कर्मचारी शामिल हुए। ये कर्मचारी टीटी नगर स्थित मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के दफ्तर में डेरा डाले हुये हैं और मुख्यमंत्री से मिलने की मांग पर अड़े हुये हैं।
कई ग्रामीण इलाकों से आए कर्मचारी दफ्तर के बाहर ही खाना पका रहे हैं और इनकी मांग है कि जब तक मुख्यमंत्री इनसे मुलाकात करके इनकी मांगें नहीं सुनते ये लोग यहां से नहीं हटेंगे।