व्यापमं मुद्दा नहीं उठाएगी कांग्रेस

भोपाल। इधर भाजपा दिग्विजय सिंह पर हमलावर हो गई है और उधर किसानों के नाम पर कांग्रेस  व्यापमं मुद्दे से पीछे हट गई। फिलहाल तय किया गया है कि 1 महीने तक व्यापमं का मुद्दा नहीं उठाएंगे। कहा जा सकता है कि भाजपा के हमलों से कांग्रेस घबरा गई है। 

कांग्रेस ने तय किया है कि सरकार अभी किसान के मुद्दे और उनसे जुड़ी समस्याओं पर फोकस करें। जिससे कि बेमौसम बारिश होने से हुए किसानों नुकसान की भरपाई सरकार कर सके। कांगेस मंगलवार को आयकर आयुक्त से मुलाकात करेगी और सुधीर शर्मा से बीजेपी के रिश्तों को लेकर रिपोर्ट सौंपेगी। नेता पतिपझ सत्यदेव कटारे ने कहा कि किसान राहत कोष में एक माह की सैलेरी देने को तैयार है। कांगेस खुद किसानों के पास जाएगी और उनसे समस्याओं पर चर्चा करेगी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!