डबरा। अंचल में स्वाइन फ्लू के साथ-साथ मलेरिया व डेंगू के मरीज अस्पतालों में आने लगे हैं। जीआरएमसी के माइक्रो बायलौजी में डेंगू के 3 संदिग्ध मरीजों के सेम्पल जांच के लिये आये। जगह-जगह फैली गंदगी से बढ़ रहे मच्छरों से बायवैक्स मलेरिया व डेंगू के मरीज बढ़ रहे हैं। डबरा के चिकित्सक डाॅ0 अरविन्द शर्मा को स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि जांच के बाद हुई है। उन्हें जेएएच के स्वाइन फ्लू वार्ड में भर्ती किया गया है। पिछले 52 दिनों में 107 मरीजों को, जिसमें 75 मरीज ग्वालियर के हैं, स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि हुई है। जेएएच की ओपीडी में 1785 मरीज इलाज के लिए एक दिन में आये, मरीजों की बढ़त को डाॅक्टर मौसम का बदलाव बताते हैं।