किसानों ने लगाया हाइवे पर 3 घंटे जाम

डबरा। तेज बारिश और ओलों से पीड़ित किसानों ने डबरा तहसील गेट के सामने ग्वालियर झांसी हाइवे पर मुआवजे की मांग को लेकर जाम लगा दिया। एसडीएम आरसी मिश्रा ने वहां पहुंचकर किसानों को समझाइष देकर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया तब किसानों ने जाम खोल दिया। 

ग्रामीण अपने साथ ओले, खराब फसल और खेतों में मृत पड़े मोरों को साथ लाये थे। इसी प्रकार भितरवार, डोंगरपुर, छीमक, झाड़ौली आदि जगहों पर भी किसानों ने मुआवजे की मांग को लेकर चक्का जाम किया। तहसील के विकासखण्ड में 20 से अधिक गांव के लोगों ने कार्यालय का घेराव कर नारेबाजी की। 

ग्राम भगेह, शुक्लहारी, बारौल, धई, करही, कुम्हर्रा, गजापुर, अजयगढ़, छपरा, पिछोर, सिमरिया, कैथोदा, भेंसनारी, सर्वा, इटायल, खड़वई, चैमों, छोटी अकबई, छीमक आदि 20 से अधिक गांवों के किसान टेªक्टर-ट्राॅलियों में बर्बाद फसल का नमूना लेकर मुआवजे की मांग करने तहसील आये। और चक्काजाम किया। उधर प्रषासन के मुखिया कलेक्टर पी.नरहरि ने जिला पंचायत सीईओ इलैया राजा के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर किसानों को मदद का आष्वासन दिया। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!