इंदौर। इस वर्ष प्राइवेट स्कूलों के शिक्षक बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाएं नहीं जांच सकेंगे। 18 मार्च से होने वाले मूल्यांकन कार्य में सिर्फ शासकीय स्कूलों के शिक्षक ही शामिल हो सकेंगे। शुक्रवार को माशिमं द्वारा आदेश जारी किया गया।
हर वर्ष करीब दो से ढाई हजार शिक्षक 10वीं-12वीं के मूल्यांकन कार्य में लगते हैं। मंडल के सचिव शशांक मिश्र के आदेश के अनुसार सरकारी स्कूलों के योग्य शिक्षकों द्वारा मूल्यांकन करवाया जाना है। बोर्ड ने पूर्व में मूल्यांकन के लिए जारी आदेश में संशोधन कर यह फैसला लिया है।
