इंदौर। क्राइम ब्रांच ने एक बदमाश को पकड़ा है, जो अपनी गर्लफ्रेंड पर रुपए खर्च करने के लिए गाड़ियां चुराता था। पुलिस ने उससे आठ गाड़ियां बरामद की हैं। उससे वाहन खरीदने वाले दो लोगों को भी पकड़ा है।
क्राइम ब्रांच एएसपी दिलीप सोनी के मुताबिक, सूचना मिली थी कि एक बदमाश काले रंग की गाड़ी कम दाम में बेचने की फिराक में है। पुलिस ने जब उसे पकड़ा तो उसने अपना नाम आकाश जाट, निवासी गठावद, रतलाम बताया। वह फिलहाल बाणगंगा में रहता था। उसने छोटी ग्वालटोली से 2, तुकोगंज, भोपाल और विदिशा से दर्जनों गाड़ियां चोरी करने की बात कबूली। पुलिस ने उससे चोरी की गाड़ी खरीदने वाले भोपाल निवासी विष्णु और राजाबाबू को भी गिरफ्तार किया है।
