इंदौर। वी केयर फॉर यू की टीम ने एक किशोरी की अश्लील फोटो खींचकर उसे वॉट्स-ऐप ग्रुप पर वायरल करने के आरोप में 12वीं के एक छात्र को पकड़ा है। आरोपी की शनिवार को परीक्षा है।
वी केयर फॉर यू प्रभारी सोमा मलिक ने बताया कि जबरन कॉलोनी निवासी एक किशोरी ने परिजन के साथ आकर शिकायत की थी कि कॉलोनी के मिथुन सोनी (20) से उसकी दोस्ती थी। उसने झांसा देकर उसके अश्लील फोटो खींचे। जब उसे इसकी जानकारी लगी तो उसने मिथुन से दोस्ती खत्म कर ली। इसके बाद आरोपी ने फोटो वॉट्स-ऐप गु्रप पर फारवर्ड कर दिए।
जब पुलिस वाले आरोपी के घर पहुंचे तो वह भाग गया। उसे राजवाड़ा से पकड़ा गया है। आरोपी रानीपुरा में कपड़े की दुकान पर भी काम करता है। उसे आगे की कार्रवाई के लिए रावजी बाजार पुलिस को सौंपा गया है।
