राजपाट चलाना हो तो जूता दिखाईए: कैलाश विजयवर्गीय

0
इंदौर। नगरीय निकायों में टैक्स की कम वसूली को लेकर नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने नगर पंचायत अध्यक्षों व अफसरों को टिप्स दिए। इसके लिए उन्होंने रामायण का एक प्रसंग सुनाया। वे बोले-जब भगवान राम वनवास पर जा रहे थे तो भरत राजगद्दी पर बैठना नहीं चाहते थे। प्रभु राम से मिलकर उन्होंने निशानी मांगी। भगवान ने उन्हें अपनी खडाऊ दे दी। चाहते तो वे धनुष दे सकते थे, कोई और वस्तु दे देते, लेकिन उन्होंने खडाऊ क्यों दी? आशय यह है कि राजपाट चलाना हो तो जूता दिखाना चाहिए।

आप उसे चलाएं नहीं, लेकिन दिखाएं जरूर। प्रतीकात्मक तौर पर सख्ती से अतिक्रमण हटाएं और वसूली करें तो दूसरों पर भी कार्रवाई का डर बना रहेगा। आनंदमोहन माथुर समागृह में बुधवार को हुई संभागीय बैठक में नगर निगम महापौर व नगरीय निकायों के अध्यक्षों को बुलाया गया था। उनसे सफाई, पेयजल व अधोसरंचना विकास के कार्यो की जानकारी ली गई।

बैठक में प्रमुख सचिव एसएन मिश्रा ने भी कम वसूली पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे अफसर सालभर में जितनी तनख्वाह ले लेते हैं, उतनी सालभर में वसूली भी नहीं कर पाते। ऐसे अफसर निकायों का पेट खा रहे हैं। विजयवर्गीय ने कहा कि यदि टैक्स कम वसूला गया तो सीएमओ को दंडित किया जाएगा।

पेयजल योजना के लिए बांटेगे 2300 करोड़
विजयवर्गीय ने कहा कि प्रदेश सरकार नगरों की पेयजल योजना के लिए 2300 करोड़ रुपए खर्च करेगी। कई निकायों को राशि पहुंचा दी गई है। पेयजल, स्वच्छता और शौचालय के लिए सरकार पूरी मदद करेगी। जिन निकायों को राशि की जरूरत है, वे प्रस्ताव भेजें।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!