सरेंडर करने थाने पहुंचा हत्यारा, पुलिस ने भगा दिया

जबलपुर। मप्र पुलिस की सबसे बड़ी कोई कमजोरी है तो वो है माइंडसेट। ज्यादातर पुलिसकर्मी मामलों को उसी नजरिए से देखते हैं जिससे वो देखना चाहते हैं चाहे फिर असलियत कुछ भी हो। पुलिसकर्मियों के माइंडसेट की नजीर देखिए, एक हत्यारा अपनी पत्नि की हत्या कर सरेंडर करने थाने पहुंचा तो पुलिसवालों ने उसे भगा दिया, बोले पागल है साला।

हनुमानताल थाना क्षेत्र के प्रेमसागर चौकी क्षेत्र में रहने वाले विनोद पनेर (40) ने देर रात अपनी पत्नी जया की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी आत्मसमर्पण के लिए प्रेमसागर पुलिस चौकी पहुंचा, जहां से उसे मानसिक रूप से बीमार समझकर पुलिस ने भगा दिया।

इसके बाद उसने हत्या की जानकारी अपने परिजनों को दी। परिजनों ने आकर देखा तो विनोद का सात साल का लड़का और साल की लड़की जया की लाश के पास बैठी रो रही थी।

पुलिस को मामले की सूचना पुनः दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आरोपी युवक स्लीमनाबाद में स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!