जबलपुर। जबलपुर में 2 पुलिस जवानों पर एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। नाबालिग कचरा बीनकर अपना पेट भरती है और नाबालिग का कहना है कि वो शाम को पुलिस लाईन में कचरा बीनने गई थी। तभी 2 वर्दीधारी युवकों वहां पहुंचे और एक कमरे के पीछे ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
नाबालिग को फटे कपड़ों में देखकर पुलिस लाईन में रहने वाली महिलाओं ने उसे कपड़े दिए और पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस नाबालिग के साथ दुष्कर्म की बात से इंकार कर रही है। पुलिस के मुताबिक नाबालिक मानसिक रोगी है और नाबालिग के बयानों को नजरअंदाज कर रही है।
