जबलपुर। व्यापमं फर्जीवाड़े मामले में राज्यपाल रामनरेश यादव की वकालत करने आए सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता राम जेठमलानी ने यहां मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मैं मोदी का आशिक हूं लेकिन नौकर जनता का हूं। यदि मोदी ने जनता के साथ अन्याय किया तो मैं भी अपनी आशिकी भूल जाउंगा।
सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता राम जेठमलानी ने कहा कि “मैं मोदी का आशिक रहा हूं, आज तक मोदी के खिलाफ कुछ भी कहने को तैयार नहीं हूं, लेकिन कालेधन के मामले में अगर मोदी गलत रास्ते जाते हैं, तो फिक्र मत करों, मैं जनता का नौकर हूं, मोदी का नहीं''। कालेधन पर मोदी सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदम को लेकर पूछे गए सवाल में उन्होंने बयान दिया है।
