नईदिल्ली। कांग्रेस ने शनिवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर राहुल गांधी पर राजनीतिक जासूसी कराने का आरोप लगाया और दावा किया कि उनके स्टाफ ने दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी को उनके बारे में अवांक्षित और बेतुकी पूछताछ करते पकड़ा था।
गांधी पर जासूसी और निगरानी के मुद्दे को संसद में उठाने की घोषणा करते हुए कांग्रेस ने इस मुद्दे पर गृह मंत्री और प्रधानमंत्री से व्यापक स्पष्टीकरण की मांग की और पुलिस के इस दावे को खारिज किया कि यह प्रकरण महज एक सुरक्षा का मुद्दा है।
पिछले महीने संसद का बजट सत्र शुरू हुआ तब से राहुल गांधी छुट्टी पर हैं। एक पुलिस अधिकारी के राहुल के कार्यालय जाने और वह कैसे दिखते हैं इस बारे में सवाल पूछे जाने को लेकर मीडिया में एक खबर आने के बाद पार्टी प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने घटनाक्रम का ब्यौरा देते हुए कहा कि इस तरह की जासूसी पहले गुजरात में संपन्न हो चुकी है। उन्होंने कहा, इस तरह की राजनीतिक जासूसी, निगरानी, राजनीतिक विरोधियों के जीवन में इस तरह की घुसपैठ, यह गुजरात मॉडल हो सकता है। यह भारत का मॉडल नहीं है। ट्रैक रिकार्ड यह दर्शाता है कि यह गुजरात में संपन्न मॉडल है खासकर राजनीतिक विरोधियों, न्यायधीशों, पत्रकारों और निजी व्यक्तियों के लिए सिंघवी ने कहा, हम सरकार पर आरोप लगा रहे हैं और इस तरह के व्यवहार की निंदा कर रहे हैं।
राहुल के घर जाना एक नियमित कवायद : दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर कथित जासूसी के आरोपों को खारिज कर दिया और कहा कि उनके कार्यालय में पुलिसकर्मी का जाना शख्सियतों से जुड़े रहने की एक नियमित कवायद है और इसके पीछे कोई दुर्भावना नहीं थी। पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी ने कहा कि अपराध की रोकथाम और पहचान और कानून और व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए समय-समय पर सुरक्षा प्राप्त सभी लोगों के कार्यालयों से इस तरह की जानकारी जुटाई जाती है।
बस्सी ने यहां संवाददाताओं से कहा, राहुल गांधी पुलिस के निशाने पर नहीं थे। शख्सियतों से जुड़े रिकार्ड को रखने की यह नियमित प्रकिया है। पुलिस वीरप्पा मोइली, लालकृष्ण आडवाणी, के चंद्रशेखर राव जैसे नेताओं के घरों पर गई थी। गांधी के बारे में विवरण लेने के पीछे कोई छिपी हुई मंशा नहीं थी।
दो पुलिस कर्मी गए थे
दिल्ली पुलिस आयुक्त ने कहा, राहुल गांधी के घर पर दो पुलिसकर्मी गए थे। हमारे बीट अधिकारी रामेश्वर 12 मार्च को उनके घर पर गए थे और उनके बारे में जानकारी मांगी थी। चूंकि, बीट अधिकारी ऐसे लोगों से सीधे नहीं मिल पाते इसलिए वे कार्यालय के अधिकारियों से संपर्क करते हैं और जरूरी जानकारी संबंधी प्रारूप छोड़ आते हैं।
राहुल के घर दुबारा पहुंची दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस की टीम एक घटना के सिलसिले में पूछताछ को लेकर शनिवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के घर पहुंची जिसमें कुछ पुलिसकर्मियों ने उनके बारे में कथित तौर पर जानकारी मांगी थी। एसीपी जतिन नरवाल के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम गांधी के तुगलक मार्ग स्थित उनके आवास पर मामले और घटनाक्रम को लेकर पूछताछ के लिए पहुंची।
भाजपा ने कांग्रेस पर साधा निशाना
भाजपा ने मोदी सरकार पर राहुल गांधी की राजनीतिक जासूसी कराने के कांग्रेस के आरोप पर पलटवार किया और कहा कि विपक्षी पार्टी की नियमित मामलों में भी साजिश देखने की आदत है। भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने राहुल गांधी की पुलिस जांच को वर्षों से की जा रही दिल्ली पुलिस की नियमित गतिविधि करार दिया।
उमर ने ली चुटकी
लुटियन दिल्ली में डकैती की कई घटनाएं हो गईं और पुलिस राहुल गांधी के घर यह जानने के लिए पहुंचती है कि वह दिखते कैसे हैं। आपको हंसी ही आएगी। वाकई, स्टैंडअप कामेडियन दिल्ली पुलिस की राहुल गांधी संबंधी इस नई पटकथा में काफी दिलचस्पी ले रहे होंगे।
उमर अब्दुल्ला, नेता, नेशनल कान्फ्रेंस ( ट्विटर पर)