नई दिल्ली। पूर्व कानून मंत्री और वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं। भाजपा से निष्कासित जेठमलानी ने गत दिवस कहा कि मोदी ईमानदार व्यक्ति हैं और उनकी विदेश नीति बेहतरीन है। दिलचस्प यह है कि तारीफ के पुल बांधने के क्रम में उन्होंने मोदी को विष्णु का अवतार बता दिया जबकि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को जमकर कोसा।
राम जेठमलानी ने कहा, ‘‘मोदी विष्णु का अवतार हैं। भ्रष्टाचार और विदेश नीति पर मोदी का कामकाज बेहतरीन है। वह ईमानदार हैं और खूब मेहनत करते हैं।’’ वरिष्ठ वकील ने राहुल को जमकर कोसा और यहां तक कह दिया कि वह राहुल को बतौर क्लर्क भी नौकरी नहीं दें।