दिग्विजय सिंह को तलब कीजिए: भाजपा का ज्ञापन

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान ने आज चेयरमैन सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज नईदिल्ली (भारत सरकार) को संबोधित ज्ञापन मुख्य आयकर आयुक्त, आयकर भवन होशंगाबाद रोड़ भोपाल को सौंपा। शिष्ठ मंडल ने मुख्य आयकर आयुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए 30.05.2008 को आयकर द्वारा भोपाल के बिल्डर के यहां हुई जांच में जप्त तीन डायरियो का उल्लेख किया है। इन डायरियों में अक्टूबर 2003 के पूर्व अलग-अलग तारीखों में सीएम और एचसीएम के नाम 10 करोड़ रू देने की प्रविष्टियां बिल्डर के हाथ से लिखी गयी है। यह तथ्य भी आयकर ट्रिब्यूनल द्वारा सही पाया गया है। इसकी प्रमाणिकता असंदिग्ध है।

ज्ञापन में निवेदन किया गया कि डायरियो को आयकर की धारा 148 के तहत केस रि-ओपन किया जाये तथा धारा 133 (6) के अंतर्गत उस समय के सीएम (मुख्यमंत्री) दिग्विजय सिंह को आयकर कार्यालय में आहूत कर उनसें स्पष्टीकरण लिया जाये, जिससे सत्यता प्रमाणित हो सके। ज्ञापन में आग्रह किया गया है कि आयकर अधिनियम की धारा 271 (1) सी के तहत पेनाल्टी लगाकर आयकर वसूला जाये और आयकर अधिनियम की धारा 276-277 के अंतर्गत अभियोजन की कार्यवाही की जाये। जनहित में अपेक्षित कार्यवाही आवष्यक होगी।

शिष्ठ मंडल के साथ ज्ञापन सौंपनें प्रदेश उपाध्यक्ष व वरिष्ठ मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह, वरिष्ठ मंत्री श्री रामपाल सिंह, प्रदेश महामंत्री श्री विनोद गोटिया, किसान मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री श्री अरविन्द भदौरिया, प्रदेश प्रवक्ता व विधायक श्री रामेश्वर शर्मा, जिला अध्यक्ष व महापौर श्री आलोक शर्मा, प्रदेश सह कार्यालय मंत्री श्री राजेन्द्रसिंह राजपूत, प्रदेश संवाद प्रमुख डॉ. हितेष वाजपेयी, प्रदेश सह संवाद प्रमुख श्री संजय गोविन्द खोचे, विधायक श्री सुरेन्द्रनाथ सिंह, श्री विजेश लूनावत, विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री शांतिलाल लोढ़ा, श्री शिवेन्द्र उपाध्याय, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्री अमरदीप मौर्य सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पदाधिकारी मौजूद थे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!