पूरे एशिया के हुड़दंगियों को रुलाती है, टेकनपुर में बनी अश्रुगैस

ग्वालियर। बीएसएफ अकादमी टेकनपुर अपनी क्षमताओं और तकनीकी के कारण विष्व भर में अपनी पहचान बनाये हुये हैं। संपूर्ण एसिया महाद्वीप में बीएसएफ इकाई अश्रु गैस यूनिट में बनीं गैस पूरे एसिया में सप्लाई होती है। व दंगाइयों के आंसू निकालती है। 

पूरे टेकनपुर में बनी गैस का उपयोग बाबा रामपाल के आश्रम में हरियाणा में भी हो चुका है, इसके अलावा भूटान, नेपाल, टर्की व मंगोलिया जैसे देषों को अश्रु गैस सप्लाई की जाती है। करीब 38 सालों से अश्रु गैस इकाई का प्रोजेक्ट जो केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा स्थापित किया गया था। 12 मई 1976 से काम कर रहा है। लगभग संपूर्ण देष के पुलिस तंत्र को इस अश्रुगैस की सप्लाई की जाती है। 74 प्रकार के अमूनेषन सप्लाई राज्यों की पुलिस सुरक्षा केन्द्रों को किया जाता है। अमूनेषन एक ऐसा रसायन है जो नौन लिथिल है। इससे मानव की किसी प्रकार की हानि नहीं होती, इससे आंखों में पानी आना, शरीर में मिर्ची लगना जैसा अनुभव होता है जो कुछ समय बाद ठीक हो जाता है। इसकी ट्रेनिंग अधिकारियों व पुलिस को दी जाती है। इस संबंध में कुछ लोगों की मांग है कि यह अमूनेषन महिलाओं की आत्मरक्षा के लिये स्पे्र के रूप में दिया जाये तो काफी मददगार साबित हो सकता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!