भोपाल। खबर आ रही है कि राज्यपाल महोदय रामनरेश यादव की तबीयत खराब हो गई है। उन्हें इलाज के लिए बंसल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बंसल अस्पताल के डॉ स्कंध कुमार त्रिवेदी ने बताया कि राज्यपाल महोदय को आज दिन में भर्ती कराया गया। उन्हें ब्लडप्रेशर की शिकायत है।
याद दिला दें कि राज्यपाल श्री रामनरेश यादव व्यापमं घोटाले में आरोपी हैं एवं उन्होंने हाईकोर्ट में अपने खिलाफ हुई एफआईआर को चुनौती दी है। राजनैतिक हलकों में उनकी बीमारी के कई सारे अर्थ निकाले जा रहे हैं।