पढ़िए आला अफसरों की चहेती महिला पुलिसकर्मी की करतूत

इंदौर। ट्रैफिक थाने के हेडकांस्टेबल ने एक सिपाही की छुट्टी होने पर दूसरे की ड्यूटी क्या लगा दी, वायरलेस संभालने वाली महिला हवलदार आग बबूला हो गई और टीआई के सामने हेडकांस्टेबल को चार-पांच चांटे जड़ दिए। टीआई ने महिलाकर्मी को फटकार लगाई और स्पष्टीकरण मांगा। बताया जा रहा है कि महिलाकर्मी कुछ अफसरों की खास होने से प्रभाव दिखाती है। हालांकि कुछ अफसर घटना से स्तब्ध हैं और कार्रवाई करने की तैयारी में हैं।

यह घटना महूनाका के समीप पश्चिमी ट्रैफिक थाना पर शनिवार शाम 5 बजे हुई। शनिवार को एक उम्रदराज सिपाही छुट्टी पर थे, इसलिए हेड मुहर्रिर (हेडकांस्टेबल) रामनरेश बौरासी ने उनके बदले दूसरे सिपाही की नाइट ड्यूटी लगा दी तो वायरलेस सेट सुनने वाली हेडकांस्टेबल मंजूलता तिवारी ने धौंस दिखाते हुए बौरासी से बोलीं मेरी अनुमति के बिना सिपाही की ड्यूटी कैसे लगा दी ? इसी दौरान ट्रैफिक टीआई अविनाश सेंगर आए और बौरासी के रूम में बैठ गए। मंजूलता थोड़ी देर के लिए बाहर गई और फिर वापस आते ही टीआई के सामने बौरासी को चार-पांच थप्पड़ जड़ दिए। बौरासी सहमा और उसकी आंखों में आंसू आ गए। इस पर टीआई भी स्तब्ध रह गए और मंजूलता को फटकार लगाकर बाहर किया।

जमाती है प्रभाव
ट्रैफिककर्मियों का कहना है कि मंजूलता की ड्यूटी सिर्फ वायरलेस सेट सुनने की है, लेकिन वह कुछ अफसरों की खास होने की वजह से प्रभाव जमाती है और अपने चहेते सिपाहियों की ड्यूटी खास चौराहों पर भी लगवा देती है।

TI के सामने मारे थप्पड़
मेरा काम ड्यूटी लगाना है, मंजूलता हमेशा दखलांदाजी करती है। मैं उसे कभी मना भी नहीं करता। शनिवार को मैंने एक सिपाही की ड्यूटी लगा दी तो वह गालियां बकने लगी और टीआई सेंगर सामने ही मुझे चांटे मारे।
रामनरेश बौरासी
हेडकांस्टेबल, ट्रैफिक थाना

मैं तो ड्यूटी रजिस्टर लेने गई थी
मैंने ऐसी कोई वारदात नहीं की। मैं तो हेड मोहर्रिर के पास ड्यूटी रजिस्टर लेने पहुंच गई थी। अफसरों के आदेश का पालन करने के लिए मैं बात कर रही थी। ये मेरे खिलाफ साजिश कर रहे हैं, क्योंकि मुझे हटाना चाहते हैं।
मंजूलता तिवारी
हेडकांस्टेबल, ट्रैफिक थाना

घटना शर्मसार करने वाली
मंजूलता ने जो हरकत की है, वह अनुशासनात्मकगलत और शर्मसार करने वाली भी है। किसी को इस तरह से तमाचे नहीं मारना चाहिए। यदि कुछ बात होती तो अफसरों को बताती। मैंने उससे स्पष्टीकरण मांगा है और अब उस पर विभागीय कार्रवाई होगी।
अविनाश सेंगर
टीआई ट्रैफिक थाना पश्चिम

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!