भिंड। 12वीं के एग्जाम के दौरान यहां फिजिक्स का पेपर आउट हो गया। यह पेपर 100—100 रुपए में खुलेआम बिका, बाद में तो यह फेसबुक तक पर सार्वजनिक हो गया।
खबर मिली है कि यह पेपर बीती रात से ही बिकना शुरू हो गया था। 5000 रुपए से शुरू हुई इसकी कीमत रात ढलते ढलते 100 रुपए तक रह गई थी और सुबह सुबह तो दोस्तों ने फ्री में एक दूसरे को वाट्सअप कर दिया। खुलाखेल देखिए कि एग्जाम शुरू होते ही पेपर फेसबुक पर भी सार्वजनिक हो गया।
इस मामले में फिलहाल प्रशासनिक स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। परीक्षा सम्पन्न करा ली गई है। बताया जा रहा है कि भिंड कलेक्टर इस मामले को लोकल लेवल पर दबाने का प्रयास कर रहे हैं। वो ऐसा क्यों कर रहे हैं, इसका खुलासा फिलहाल नहीं हो पाया है।
