भोपाल। राजधानी में मकान लेने वालों के लिए यह अच्छी खबर है। इस बार राजधानी में प्रॉपर्टी की कीमतें नहीं बढ़ाई जा रही है। यानी प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री पर स्टांप ड्यूटी का बोझ नहीं बढ़ेगा। सोमवार को हुई जिला मूल्यांकन समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
कलेक्टर निशांत वरवड़े ने सभी एसडीएम को यह निर्देश दिए हैं कि वे एक बार फिर प्रॉपर्टी के बाजार मूल्य पता करें, ताकि जहां कहीं भी ज्यादा कीमतें प्रस्तावित हों, उसे संशोधित किया जा सके। यह भी तय हुआ है कि राजधानी के आधे से ज्यादा हिस्सों में कीमतें स्थिर रहेंगी। बैठक में प्रभारी मंत्री के प्रतिनिधि के तौर पर मौजूद विधायक विश्वास सारंग ने भी कीमतों में बढ़ोत्तरी नहीं करने की बात कही। उन्होंने कहा कि लो डेंसिंटी एरिया में आवासीय प्लॉट की बिक्री भी बंद होनी चाहिए।
प्रॉपर्टी की प्रस्तावित कीमतें www.bhopal.nic.in पर अपलोड कर दी जाएंगी। 24, 25 एवं 26 मार्च को इन कीमतों पर दावे-आपत्ति पेश किए जा सकते हैं। अब अगली बैठक 27 मार्च को होने की संभावना है। आपत्तियों के निराकरण के बाद इस दिन कीमतों को अंतिम रुप दे दिया जाएगा। इसके बाद यह रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी।