भोपाल। व्यापमं परीक्षा फर्जीवाड़े का मामला अब अण्णा हजारे तक पहुंचने जा रहा है। अण्णा ने 9 मार्च को महाराष्ट्र के वर्धा में एक बैठक बुलाई है। बैठक में प्रदेश से तीन लोग शामिल होंगे। तीनों ही व्यापमं परीक्षा फर्जीवाड़े को लेकर अण्णा से चर्चा करेंगे।
सूत्रों की मानी जाए तो बैठक में देश भर से तीस लोगों को बुलाया गया है। बैठक में देश भर में पदयात्रा करने का प्लान तैयार किया जाएगा। यह पदयात्रा सरकार द्वारा लाए जा रहे भूमि अधिग्रहण कानून के विरोध के साथ ही अलग-अलग प्रदेश के मुद्दे इसमें शामिल होंगे। व्यापमं को भी इसमें शामिल किया जाएगा। पदयात्रा 20 मार्च से 15 अगस्त तक निकाली जाएगी।
इस दौरान अण्णा की टीम मध्य प्रदेश में आते ही व्यापमं का मुद्दा उठाएंगी। व्यापमं मुद्दे को लेकर यह पदयात्रा प्रदेश के हर ब्लॉक तक जाएंगी। सूत्रों की मानी जाए तो इस बैठक में पूर्व विधायक डॉ.सुनीलम, किसान नेता शिवकुमार शर्मा ‘कक्काजी’ और मेघा पाटकर इसमें शामिल होंगे।