ग्वालियर के डेढ़ सौ गांव तबाह, हजारों पशु, 7 किसानों की मौत

ग्वालियर। वर्षा और ओलों से ग्वालियर के डेढ़ सौ गांव में फसल तबाह होने की खबर है। बारिश व ओलों के कहर के चलते भिंड, मुरैना, शिवपुरी में गाज गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई है। श्योपुर में हजारों की संख्या में पशुओं की मौत की भी खबर है।

इसके अलावा गेहूँ, सरसों, चना आदि की फसल का 70 प्रतिशत करीब नुकसान होना बताया जाता है। भितरवार थाना क्षेत्र के पास किसानों ने ओलों और उजड़ी हुई फसलों की बालियां लेकर जाम भी लगाया। ग्वालियर, डबरा, भितरवार, चीनोर, घाटीगांव के गांवों में जमकर ओलावृष्टि हुई है। कलेक्टर पी. नरहरि ने राजस्व अमले को शीघ्र नुकसान के आंकलन की प्रारंभिक रिपोर्ट पेष करने के निर्देष दिये हैं। अंचल में ओलावृष्टि और भीषण वारिष से 85 प्रतिशत तक नुकसान हुआ है। बरवादी देखकर किसान खून के आंसू रो रहा है। 

इससे किसानों में गुस्सा भी फूट पड़ा है। सबलगढ़ में 3 स्थानों पर तथा श्योपुर में कोटा-वारा श्योपुर रोड़ को किसानोें ने बंद कर दिया है। मुरैना और भिंड में 3-3 तथा षिवपुरी में 1 की मौत हुई है। वहीं अंचल में 11 लोग घायल हुये हैं तथा श्योपुर एवं ग्वालियर क्षेत्र में प्राकृतिक आपदा के चलते गाय, भैंस, बकरी, भेड़ आदि हजारों पशुओं की मौत होने का दाबा किसानों ने किया है। वर्षभर की किसानों की मेहनत कुछ घंटों के ओले और वारिष ने बर्बाद कर दी, इससे कई लोगों के सपने टूट गये हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!