सीट के लिए 7 साल की लड़की को चलती ट्रेन से फेंका

रतलाम। ढोढर व कचनारा रेलवे स्टेशन के बीच ग्राम माननखेड़ा के पास रविवार सुबह करीब 9.45 बजे जमुना ब्रिज एक्सप्रेस के सामान्य कोच में सवार 7 वर्षीय बालिका को एक व्यक्ति ने चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया। गंभीर रूप से घाायल बालिका को जावरा के सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है। रेलवे पुलिस नीमच ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार 7 वर्षीय लाली निवासी ग्राम खेताखेड़ा जिला नीमच अपने पिता कंवरलाल के साथ ट्रेनों में प्लास्टिक की पन्नी, पानी की बोतलें आदि उठाकर जीवन यापन करती है। रविवार सुबह कंवरलाल व लाली ट्रेन के सामान्य कोच में बैठे थे। बालिका का कहना है कि वह पिता के साथ बाथरूम के पास बैठी थी। ढोढर व कचनारा स्टेशन के बीच पिता बाथरूम करने गए। तभी आरोपी मोहम्मद तस्लीम निवासी दिल्ली बालिका के पास पहुंचा और उसे बैठने के लिए जगह देने का कहा। लाली ने मना कर दिया। इस पर आरोपी गुस्सा हो गया और उसने उसे उठाकर नीचे फेंक दिया। लोगों ने आरोपी को पकड़ा और टीसी के हवाले कर दिया। टीसी ने जीआरपी के ट्रेन गार्ड बुलाया और आरोपी उन्हें सौंप दिया। वे आरोपी को नीमच जीआरपी थाने ले गए।

पैदल चलकर सड़क पर पहुंचीं
लाली के सिर, चेहरे व कमर में चोट आई है। उसके सिर से खून बहने लगा। उसने हिम्मत नहीं हारी। बताया जाता है कि ट्रेन गुजरने के बाद वह पटरियों के पास से उठी और मदद के लिए चल पड़ी। कुछ दूर चलने के बाद नयागांव-फोरलेन सड़क पर पहुंची। उसने किसी व्यक्ति को घटना की जानकारी दी। उक्त व्यक्ति ने माननखेड़ा फोरलेन नाके पर सूचना दी। नाके की एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। एम्बुलेंस से बालिका को जावरा के सरकारी अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया। सूचना मिलने पर जावरा सीएसपी दीपक शुक्ला, महिला एसआई ज्योति दीखिल, एएसआई जीएल सोलंकी व अन्य अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने बालिका के बयान लिए। सीएसपी श्री शुक्ला ने एसपी डॉ. आशीष को घटना की जानकारी दी।

पिता ढूंढता रहा बेटी को
घटना के समय कंवरलाल बाथरूम गया हुआ था, लौटा तो पता चला कि उसकी बेटी को ट्रेन से फेंक दिया गया है। तब तक ट्रेन घटनास्थल से काफी दूर निकल चुकी थी। एक स्थान पर चेन खींचकर ट्रेन को रोका गया। इसके बाद ट्रेन से उतरकर कंवरलाल बेटी को ढूंढता रहा। वह बेटी को तलाशते हुए तलाशते हुए ढोढर पुलिस चौकी पहुंचा। वहां से उसे बताया गया कि उसकी बेटी जावरा अस्पताल में भर्ती है। वह बस में सवार होकर जावरा पहुंचा।

ट्रेन गार्ड लेकर आए
आरोपी मोहम्मद तस्लीम को ट्रेन गार्ड थाने लेकर पहुंचे। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
मदनलाल, थाना प्रभारी जीआरपी नीमच

बैठने की बात पर विवाद
सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंचकर बालिका को देखा, मामले की जानकारी ली। बैठने की बात को लेकर बालिका को आरोपी द्वारा नीचे फेंकना बताया गया है। मामला जीआरपी नीमच क्षेत्र का है। जीआरपी नीमच मामले की जांच कर रही है।
दीपक शुक्ला, सीएसपी जावरा

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!