मण्डला। वर्ष 2001 में नियुक्ति अध्यापकों की क्रमोन्नति का मामला जिला पंचायत में सिर्फ इस वजह से लटका है कि 5 अध्यापकों की गोपनीय चरित्रावली जिला पंचायत में जमा नहीं की गई है।
राज्य अध्यापक संघ के जिला शाखा अध्यक्ष डीके सिंगौर ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जिला पंचायत मण्डला में 2001 में संविदा शाला शिक्षक-2 के पद पर नियुक्ति होने वाले अध्यापकों की क्रमोन्नति का मामला पूरे 1 साल से जिला पंचायत में लटका हुआ है। 85 अध्यापकों को क्रमोन्नति दी जानी है जिसमें से 80 अध्यापकों की गोपनीय चरित्रावली प्राप्त हो चुकी है 5 अध्यापकों की गोपनीय चरित्रावली बार बार मांगे जाने पर भी जमा नहीं की जा रही है जिसके चलते क्रमोन्नति आदेश जारी नहीं हो रहे हैं।
दिनेश कुमार बंसल मा.शा. झीना मोहगांव,श्रीमती कल्पना गुप्ता उमा.वि.उदयपुर,रेवत सिंह परते मा.शा. अमदरा नारायणगंज,रामकुमार मरावी मा.शा. पिण्डरईमाल नारायणगंज, राजेश ठाकुर बी.आर.सी. मवई ये 5 अध्यापक है जिनकी सी.आर. के चलते बाकी 80 अध्यापकों की क्रमोन्नति कार्यवाही रूकी हुई है। संघ ने सम्बधिंत अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है जिनके द्वारा गोपनीय चरित्रावली बार बार मांगे जाने पर भी जमा नहीं की जा रही है।