पूर्वमंत्री के बेटे ने बनाई घटिया सड़क, 4 इंजीनियर सस्पेंड

भोपाल। सागर के दबंग भाजपा नेता हरनाम सिंह राठौर का बेटा घटिया सड़क बना रहा था, मजबूर इंजीनियर्स पूर्वमंत्री के दवाब में चुप रहे इसलिए उन्हें सस्पेंड कर दिया गया। हालांकि इसके पीछे की राजनीति कुछ और ही है परंतु सरकारी दस्तावेजों में कुछ ऐसा ही जिक्र लिखा गया है।

सड़क, भवन और पुल-पुलियाओं के कामों का हाल जानने संभागीय स्तर पर बैठक कर रहे लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव प्रमोद अग्रवाल और ईएनसी (प्रमुख अभियंता) अखिलेश अग्रवाल ने दमोह डिवीजन के चार इंजीनियरों को सस्पेंड कर दिया। इन इंजीनियरों के क्षेत्र में बन रही दो सड़कें अधिकारियों ने पहली नजर में घटिया स्तर की पाईं। इसमें से एक सड़क पथरिया से केरवना पूर्व मंत्री हरनाम सिंह राठौर का बेटा कुलदीप बना रहा है।

लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि चार मार्च को सागर में समीक्षा रखी गई थी।

इस दौरान प्रमुख सचिव और ईएनसी ने दमोह की हथनी-इमीलिया-झापन सड़क का निरीक्षण किया। तीस किलोमीटर लंबाई की इस सड़क में कांक्रीट सड़क का काम न तो मानक स्तर का था और न गुणवत्ता ठीक थी। इस सड़क को शहडोल की तिरूपति कन्स्ट्रक्शन कंपनी (पद्म सिंघानिया) बना रही है। इंजीनियरों ने निर्माण के वक्त निगरानी का काम ठीक से नहीं किया। इसके चलते एसडीओ (अनुविभागीय अधिकारी) तेंदूखेड़ा बीपी खरे और उपयंत्री डीके जैन को निलंबित कर दिया।

इसी तरह पथरया से केरवना 15 किलोमीटर लंबी सड़क पूर्व मंत्री हरनाम सिंह राठौर के बेटे कुलदीप राठौर बना रहे हैं। ये सड़क भी घटिया स्तर की पाई गई। इसके कारण विभाग ने एसडीओ अमर कुमार जैन और उपयंत्री जेपी तिवारी को सस्पेंड कर दिया। प्रमुख अभियंता ने बताया कि निर्माण कार्य की विस्तृत जांच कराई जा रही है। ठेकेदारों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!